दिवाली के त्योहार पर दीयों की रोशनी हर जगह को सुंदर बना देती है. घरों से लेकर दुकानों और दफ्तों तक को लाइट्स एवं झालर से सजाया जाता है.
Credit: Getty Images
बाजार में सिंपल दीये के अलावा डेकोरेटेड दीये भी मिलते हैं. रंगे-बिरंगे मोती लगे हुए अलग-अलग डिजाइन के दीपक भी काफी आकर्षक लगते हैं.
Credit: Getty Images
आप चाहें तो बाजार से डेकोरेटेड दीये खरीदने के बजाए घर पर भी आसानी से कम खर्च नें सजा सकते हैं. आइए जानते हैं कि घर पर रखे समाना से दीयों को कैसे सजाएं.
Credit: Getty Images
सबसे पहले बाजार से फैब्रिक कलर लाकर दीयों पर रंग कर लें. कोशिश करें कि इसमें आप ब्राइट कलर्स लें. जैसे, पीला, नीला, लाल, गुलाबी आदि.
Credit: Pixabay
अब रंगा हुआ एक दीया लीजिए और घर में रखी अलग-अलग या समान रंग की बिंदियां दीये पर बाहर की तरफ छिपका दीजिए.
Credit: Lifestyle with Sheetal
इसके अलावा अगर आप बड़ा दीया सजाना चाहते हैं तो इसपर पीला रंग कर दें फिर चाय की पत्ती को इसके बीचोबीच डाल दें. इससे किनारों पर आप लाइट्स लगा दें तो आपका दीया सूरजमुखी के फूल जैसा दिखेगा.
Credit: Lifestyle with Sheetal
घर में रखे मोती, शीशे के छोटे टुकड़ों, कपड़ों पर लगाने वाली लेस और रंगीन रिबन से दीयों को आसानी से सजा सकते हैं.
Credit: Lifestyle with Sheetal
आप सफेद वाली दाल को रंग सकते हैं और फिर इससे दीये को बाहर से डेकोरेट कर सकते हैं.
Credit: Getty Images
कोशिश करें कि आप बाजार से ऐसे दीये खरीदें जिनपर डिजाइन बना हो. क्योंकि इन्हें आप अलग-अलग रंगों से बढ़िया सजा सकते हैं.
Credit: Getty Images
एक तरीका यह भी है कि आप सिंपल वाले 2 दिये लें और इनपर पेंट कर दें इसके फैवी क्विक की मदद से इन्हें उल्टा करके चिपका दें. इससे आपका दिया काफी सुंदर लगेगा.
Credit: Youtube