बच्चों से लेकर बड़ों तक को दिवाली के दिन पटाखे जलाने का बहुत शौक होता है.
पटाखों से निकलने वाली चिंगारी, आग हमें नुकसान पहुंचा सकती है इसीलिए सावधानी बरतना जरूरी है.
पटाखे जलाते वक्त कई बार हमार हाथ जल जाता है, ऐसे में मेडिकल किट हमेशा अपने साथ रखें.
आइए जानते हैं अगर पटाखे से आपका हाथ जल गया है तो दर्द और जलन से तुरंत राहत कैसे पाएं.
घर में पटाखे जला रहे हैं तो बॉडी से कम से कम 5 मीटर की दूरी पर ही पटाखे फोड़ें.
हाथ जलने पर आप आलू का इस्तेमाल कर सकते हैं. जले हुए घाव पर आलू लगाकर काटने से ठंडक मिलती है.
आलू में मौजूद एंटी-बैक्टिरीअल गुण घाव को न सिर्फ जल्दी भरने में मदद करते बल्कि नमी भी देते हैं.
जलने पर स्किन से फफोले आ सकते हैं इसके लिए आप एलोवेरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पटाखों से जलने पर प्रभावित हिस्से पर आप कोलगेट का टूथपेस्ट लगाएं.