22 Mar 2024
देश में लोकसभा चुनाव होने वाले हैं. वोट देने के लिए वोटर आईडी की जरूरत पड़ती है.
सरकार ने 2021 में e-EPIC लॉन्च किया था. इसे डिजी लॉकर पर अपलोड या हार्ड कॉपी के रुप में उपयोग किया जा सकता है.
ऐसे में जिसका भी मतदाता सूची में नाम है, वह ऑनलाइन ही वोटर कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
इसके लिए Service portal पर जाएं. यहां मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालें.
इसके बाद ओटीपी दर्ज कर verify पर क्लिक कर लॉगिन कर लें.
फिर E-EPIC डाउनलोट टैब पर क्लिक कर EPIC नंबर का चयन करें.
यहां EPIC no. भर दें और राज्य को सेलेक्ट कर लें. इससे वोटर आईडी कार्ड की डिटेल खुल जाएगी.
इसमें ओटीपी डालें और Download E-EPIC पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर लें.