कान का मैल और वैक्स निकालने के लिए हम सभी कई तरीके अपनाते हैं.
कोई नहाते वक्त गीली तौलिया से कान साफ करता है तो कोई ईयरबड का इस्तेमाल करता है.
आइए जानते हैं कान साफ करने में किन बातों का ध्यान रखें.
अगर आप ईयरबड से कान साफ कर रहे हैं तो इसे पहले सरसों के तेल में डुबा लें फिर साफ करें. इससे वैक्स आसानी से निकल जाएगा.
कान साफ करते वक्त ध्यान रखें कि आपका हाथ किसी चीज से टकराए नहीं.
किसी भी नुकीली चीज जैसे सेफ्टी पिन या माचिस की तीली से कान साफ करने से बचें.
कई लोग बाइक या स्कूटी की चाभी से भी कान साफ करने लग जाते हैं. ऐसा करने से आपके कान को नुकसान पहुंच सकता है.
कान की सफाई करने के लिए आप रूई का इस्तेमाल करें. पहले रूई को गर्म पानी में डालकर निचोड़ें फिर साफ करें.