11 February, 2022

समय की है कमी तो घर पर ही करें बाइक की झटपट सर्विसिंग

 बाइक की परफॉरमेंस बनाए रखने के लिए उसकी देखभाल करना भी बेहद जरूरी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

खासतौर पर लंबे सफर पर निकलने से पहले सर्विस सेंटर पर उसकी सर्विस जरूर कराएं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर वक्त कम है, तो आप चाहें तो खुद भी घर पर बाइक की सर्विस कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हम आपको यहां कुछ खास और आसान टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप अपनी बाइक की मेंटेनेंस खुद कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

इंजन की लंबी उम्र के लिए तय अंतराल पर इंजन ऑयल बदलते रहें.

Pic Credit: urf7i/instagram

 बाइक के सर्विस मैनुअल में दिए दिशा निर्देशों को पढ़ें और समझें कि आपकी बाइक में इस्तेमाल होने वाला इंजन ऑयल किस ग्रेड का है.

Pic Credit: urf7i/instagram

 बाइक को करीब पांच मिनट के लिए स्टार्ट करें और फिर बंद कर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

 बाइक को अच्छी तरह से हिला डुला कर पूरे तेल को इंजन से बाहर निकालें.

Pic Credit: urf7i/instagram

पुराना तेल निकलने के बाद इंजन में नया ऑयल डाल दें. पुराने ऑयल फिल्टर को खोलें और उसकी जगह नया फिल्टर लगा दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप अपनी बाइक की परफॉरमेंस बेहतर चाहते हैं तो एयर फिल्टर को साफ रखना और खराब होने पर बदलना जरूरी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

 बाइक्स में आमतौर पर पेपर या फोम का एयर फिल्टर होता है. अगर पेपर फिल्टर है तो आप उसकी धूल झाड़ सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं फोम फिल्टर को सॉल्वेंट की मदद से धो सकते हैं और सुखाने के बाद फिर इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर फिल्टर ज्यादा ही गंदा या खराब है, तो बदलने में ही भलाई है.

Pic Credit: urf7i/instagram

लंबे समय तक केबल्स, स्टैंड और लीवर में ऑयलिंग न की जाए तो वे खराब होने लगते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

हफ्ते में एक बार अपनी बाइक के दोनों टायर्स में एयर प्रेशर चेक करें. अक्सर लोग अपनी मर्जी से टायर्स में हवा डलवा लेते हैं .

Pic Credit: urf7i/instagram

हमेशा उतनी ही हवा डलवायें जितना कंपनी ने मानक तय किया है.

Pic Credit: urf7i/instagram
यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...