11 April 2023 By: Aajtak.in

पंखे से जमी गंदगी हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

घर को ठंडा रखने के लिए हम सभी कमरों में सीलिंग फैन लगाते हैं.

लगातार चलने के कारण पंखे पर घूल मिट्टी जमना शुरू हो जाती है. समय-समय पर इन्हें साफ न किया जाए तो गंदगी की मोटी परत इकट्ठी हो जाती है.

पंखे पर जमी गंदगी को कपड़े से रगड़कर साफ करने पर पंखड़ी मुड़ने का डर बना रहता है. ऐसे में ये तरीका अपना सकते हैं. आइए जानते हैं-

अगर आप पंखे तक पहुंच सकते हैं तो पहले सूखे कपड़े से धूल मिट्टी हटा लीजिए. नहीं तो आप कपड़े को किसी डंडे में बांधकर पंखे की धूल मिट्टी साफ कर सकते हैं.

धूल मिट्टी साफ करने के बाद जमी हुई गंदगी हटाने के लिए एक घोल तैयार कीजिए.

1 बाउल गर्म पानी में डिटर्जेंट पाउडर, 2 चम्मच बेकिंग सोडा और 2-3 नींबू का रस मिलाइए.

अब इस मिश्रण को पंख पर छिड़क दीजिए.

थोड़ी ही देर में गंदगी कटना शुरू हो जाएगी. इसके बाद गीले कपड़े से पंखे को साफ कीजिए.

गीले कपड़े के बाद सूखा कपड़ा मार दीजिए. आपका पंखा चमक जाएगा.