कम लागत में बढ़िया मुनाफे के चलते किसानों के बीच फूलों की खेती का चलन बढ़ा है.
Pic Credit: urf7i/instagramकई फूल पोषण और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramआयुर्वेद में फूलों का इस्तेमाल सदियों पहले से होता आया है.
Pic Credit: urf7i/instagramआइए जानें औषधी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले कुछ प्रमुख फूलों के बारे में, जिनकी खेती कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramगुड़हल के फूलों में विटामिन सी, एंटीऑक्सीडेंट और मिनरल के साथ पौष्टिक प्रचुर मात्रा में पाई जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagramचमेली के फूलों की पत्तियों का उपयोग रोगों से निवारण हेतु किया जाता है. इसके तेल का उपयोग एंटीसेप्टिक के रूप में होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramगुलाब के फूल में बहुत से रंग पाये जाते हैं. इसमें विटामिन ई और ए प्रचुर मात्रा में पाई जाती है.
Pic Credit: urf7i/instagramकेसर का फूल उपयोग हर घर में होता है. यह फूल बॉडी को गर्म रखने और दिल को सुरक्षित रखने में मदद करता है.
Pic Credit: urf7i/instagramकमल के फूल विटामिन ए, बी एवं सी होते हैं. ये सभी तत्व हमारे सेहत के लिए फायदेमंद साबित होते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramसूरजमुखी के तेल के इस्तेमाल से बने सब्जियों और व्यंजनों का सेवन करने से कब्ज की समस्या दूर होती है.
Pic Credit: urf7i/instagram