बिना लाइसेंस नहीं पाल सकते ये पक्षी, मुर्गी पालन से भी ज्यादा है मुनाफा 

By Aajtak.in

22, May 2023

तीतर पालन में मुर्गी पालन से बढ़िया मुनाफा है. 

हालांकि, इस पक्षी के पालन के लिए सरकार से लाइसेंस लेना पड़ता है.

इनके अंडे की कीमत बाजार में मुर्गियों के अंडे से ज्यादा होती है. 

साथ ही इनका मांस का सेवन भी बड़े स्तर पर किया जाता है.  

तीतर का मीट बेहद स्वादिष्ट होता है. हालांकि, यह पक्षी तेजी से विलुप्त होता जा रहा है. 

 सरकार ने इसी वजह से इनके शिकार पर प्रतिबंध लगा रखा है. 

अगर आप तीतर पालन के इच्छुक हैं तो सबसे पहले आपको पशुपालन विभाग में लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा. 

बिना लाइसेंस लिए इस पक्षी का पालन कानूनन अपराध माना जाता है.