किसान महोगनी के पेड़ की खेती से बंपर मुनाफा कमा सकते हैं.
Pic Credit: Gettyइस पेड़ की लकड़ियां काफी मजबूत होती है.
Pic Credit: Gettyइनका उपयोग जहाज, फर्नीचर, प्लाईवुड, सजावट और मूर्तियां बनाने में किया जाता है.
Pic Credit: Gettyइनकी लकड़ियों को पानी से नुकसान नहीं पहुंचता है.
Pic Credit: Gettyमहोगनी के पेड़ की छाल, लकड़ी और पत्तियां तक बाजार में अच्छी कीमतों पर बिकती हैं.
इसकी पत्तियों और बीजों के तेल का इस्तेमाल मच्छर भगाने वाले प्रोडक्ट्स और कीटनाशक बनाने में किया जाता है.
Pic Credit: Gettyवहीं, तेल, साबुन, पेंट, वार्निश और कई तरह की दवाएं बनाने में इनका इस्तेमाल किया जाता है.
Pic Credit: Gettyइस पेड़ की छाल और पत्तों का इस्तेमाल कई रोगों के खिलाफ भी करते हैं.
Pic Credit: Gettyमहोगनी के पेड़ कटाई के लिए तकरीबन 12 साल में तैयार हो जाते हैं.
Pic Credit: Gettyइसकी लकड़ियां, बीज, छाल और पत्तियां बेच किसान करोड़ों का मुनाफा कमा सकते हैं.
Pic Credit: Getty