खस यानी वेटिवर. इस झाड़ीनुमा फसल की खासियत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे.
Pic Credit: urf7i/instagramखस के प्रत्येक भाग जड़-पत्ती और फूल का उपयोग कर किसान बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramइसकी पत्तियों का उपयोग महंगे इत्र, सुगंधित पदार्थ, सौंदर्य प्रसाधनों तथा दवाइयों को बनाने में होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइस फसल की सबसे खास बात है कि इसकी खेती किसी भी जलवायु में की जा सकती है.
Pic Credit: urf7i/instagramसूखे के साथ-साथ अधिक बारिश होने वाली जगहों पर भी इसकी खेती की जा सकती है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके अलावा औषधीय गुण होने की वजह से इसे जानवर भी नहीं खाते हैं, जिससे फसल को नुकसान होने की संभावनाएं भी कम रहती हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramखस की खेती आप किसी भी तरह की मिट्टी में कर सकते हैं.
Pic Credit: urf7i/instagramठंड के मौसम को छोड़कर इसकी खेती किसी भी वक्त करना उपयुक्त होता है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसके अलावा इस फसल को सिंचाई और खाद्य की ज्यादा जरूरत नहीं होती है.
Pic Credit: urf7i/instagramइसका एक किलो तेल औसतन 20 हजार रुपए तक बिकता है.
Pic Credit: urf7i/instagramखस की खेती से एक एकड़ से किसान 2 लाख तक का मुनाफा हासिल कर सकता है.
Pic Credit: urf7i/instagram