फोन में डाउनलोड करें ये खास ऐप... बिजली गिरने से पहले मिलेगा अलर्ट

24 july 2024

Credit: Pinterest

देशभर में मॉनसून एक्टिव हो चुका है. कई राज्यों में लगातार बारिश हो रही है, वहीं कई जगह पर बाढ़ जैसे हालात हैं.

Credit: Pinterestme

बारिश के मौसम में हर जगह आकाशीय बिजली की घटना देखने को मिलती है.

Credit: Pinterestme

आकाशीय बिजली के कारण हर साल हजारों लोगों की जान चली जाती है.

Credit: Pinterestme

अगर आप अपने मोबाइल में दामिनि ऐप इंस्टॉल करते हैं तो इससे बिजली गिरने से पहले आपको अलर्ट मिल जाएगा.

Credit: Pinterestme

इसके लिए आप अपने फोन के प्ले-स्टोर में जाकर 'Damini App' डाउनलोड कर सकते हैं.

Credit: Pinterestme

ऐप डाउनलोड के बाद लैंग्वेज सेलेक्ट का ऑप्शन आएगा, इसके बाद I agree to the privacy policy पर टिक कर, GPS ऑन कर दें.

Credit: Pinterestme

इस ऐप की मदद से बिजली गिरने से कम से कम 7 से 8 मिनट पहले आपको अलर्ट मिल जाएगा.

Credit: Pinterestme