गाय-भैंस को नमक खिलाने से बढ़ेगी दूध देने की क्षमता! पशुपालक दें ध्यान

By Aajtak.in

29 May, 2023

नमक में आयरन, कॉपर, जिंक, आयोडीन, मैंगनीज, मैग्नेशियम, सेलेनियम समेत तमाम पोषक तत्व पाए जाते हैं. 

ये सभी तत्व इंसान के साथ-साथ जानवरों के लिए काफी जरूरी होते हैं.

पशु विशेषज्ञों के अनुसार, नमक की कमी से आपकी गाय और भैसों की मौत भी हो सकती हैं. 

दुधारू पशुओं के लिए नमक का आहार बहुत जरूरी है. ये गाय और भैंसों दोनों में पाचन क्रिया को बेहतर करता है.

 इससे पशुओं में भूख बढ़ती है. पशुओं में लार निकलने वाली क्रिया में सहायता मिलती है. जिससे पशु स्वस्थ रहते हैं.  

बता दें कि अक्सर पशुपालक शिकायत करते हैं कि उनकी गाय और भैंसों के दूध देने की क्षमता कम हो गई है.

ये उनके शरीर में नमक की कमी होने के चलते हो सकता है.  

अक्सर पशुओं के डॉक्टर कम दूध देने के वाले गाय और भैंसो के आहार में नमक की मात्रा बढ़ाने को कहते हैं.  

दुधारू पशुओं को नमक का घोल देने पर पशुओं में दुग्ध उत्पादन की क्षमता बढ़ जाती है.