आधार कार्ड हमारा सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है.
इसके बिना आजकल कोई भी सरकारी काम कराना संभव नहीं है.
हालांकि, कई बार ठगों के द्वारा हमारे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो जाता है.
यहां हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आपके आधार कार्ड का कब और कहां इस्तेमाल किया गया है पता किया जा सकेगा.
सबसे पहले आप आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर जाएं.
इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें.
अब आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरें.
इसके बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें.
ओटीपी भरने के बाद यूजर को ऑथेटिंकेशन टाइप और डेट रेंज के साथ मांगे गए डिटेल्स देने होंगे.
इसे वेरिफाई करेंगे, तो सामने एक सूची आ जाएगी, जिसमें बीते छह महीनों की आधार कार्ड की हिस्ट्री सामने आ जाएगी.
इससे साफ हो जाएगा कि आपका आधार कब-कब और कहां-कहां इस्तेमाल किया गया था.