02 February 2022

 आधार का हो रहा है गलत इस्तेमाल? इस तरह करें पता

Pic Credit: imouniroy Instagram

04

Pic credit: thenameisyash

आधार कार्ड हमारा सबसे जरूरी दस्तावेज बन चुका है.

04

Pic credit: thenameisyash

इसके बिना आजकल कोई भी सरकारी काम कराना संभव नहीं है.

04

Pic credit: thenameisyash

हालांकि, कई बार ठगों के द्वारा हमारे आधार कार्ड का गलत इस्तेमाल हो जाता है.

04

Pic credit: thenameisyash

यहां हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे, जिससे आपके आधार कार्ड का कब और कहां इस्तेमाल किया गया है पता किया जा सकेगा.

04

Pic credit: thenameisyash

सबसे पहले आप आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट https://resident.uidai.gov.in पर जाएं.

04

Pic credit: thenameisyash

इसके बाद आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पर क्लिक करें.

04

Pic credit: thenameisyash

अब आप अपना आधार नंबर और सिक्यॉरिटी कोड भरें.

04

Pic credit: thenameisyash

इसके बाद ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें.

04

Pic credit: thenameisyash

ओटीपी भरने के बाद यूजर को ऑथेटिंकेशन टाइप और डेट रेंज के साथ मांगे गए डिटेल्स देने होंगे.

04

Pic credit: thenameisyash

इसे वेरिफाई करेंगे, तो सामने एक सूची आ जाएगी, जिसमें बीते छह महीनों की आधार कार्ड की हिस्ट्री सामने आ जाएगी.

04

Pic credit: thenameisyash

 इससे साफ हो जाएगा कि आपका आधार कब-कब और कहां-कहां इस्तेमाल किया गया था. 

यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More