अगर आप पुरानी गाड़ी खरीदने जा रहे हैं तो आप जरूर उस गाड़ी की सही जानकारी के बारे में जानना चाहेंगे.
Pic credit: thenameisyashपैसे खर्च करने से पहले इस तरह की जानकारी लेना गलत बात नहीं है और आपको इसका अधिकार भी है.
Pic credit: thenameisyashशायद आप नहीं जानते होंगे कि आपको इस तरह की जानकारी सिर्फ एक एसएमएस भेजने से मिल सकती है.
Pic credit: thenameisyashआपको बस एक SMS करना है और सारी जानकारी आपको एक सेकंड में मिल जाएगी.
Pic credit: thenameisyashSMS में लिखें : VAHAN
आपके मैसेज भेजने के कुछ सेकेंड के अंदर ही आपको एक जवाब मिलेगा.
Pic credit: thenameisyashइसमें सबसे ऊपर वाहन का नंबर, फिर रजिस्ट्रेशन करने वाली अथॉरिटी का नाम होगा.
Pic credit: thenameisyashफिर वाहन के मालिक का नाम लिखा होगा.
Pic credit: thenameisyashइसके बाद वाहन का प्रकार, रजिस्ट्रेशन की वैधता, इंश्योरेंस की वैधता और सूचना भेजने वाली एजेंसी का नाम लिखा होगा.
Pic credit: thenameisyash