क्रिप्टो लेंडर कंपनी नेक्सो ने ग्लोबल पेमेंट कंपनी मास्टरकार्ड के साथ हाथ मिलाया है.
यह पेमेंट-कार्ड आम क्रेडिट कार्ड की तरह ही काम करेगा और यूजर क्रिप्टो एसेट को बिना लिक्विडेट किए शॉपिंग कर पाएंगे.
इस कार्ड में कई शानदार फीचर्स होंगे, जिनमें एक लिमिट तक खर्च करने पर शून्य ब्याज शामिल है.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, इस डेवलपमेंट से पता चलता है कि अब डिजिटल एसेट मेनस्ट्रीम में ज्यादा एक्सेप्ट हो रहे हैं.
इसी कारण पुराने फाइनेंशियल नेटवर्क ने क्रिप्टो जगत के साथ हाथ मिलाया है.
नेक्सो ने क्रिप्टो बैक्ड पेमेंट कार्ड के बारे में बताया कि अभी शुरुआत में यह चुनिंदा यूरोपीय देशों में उपलब्ध होगा.
इस कार्ड में यूजर को बिटकॉइन जैसे डिजिटल एसेट को बिना बेचे खर्च व शॉपिंग करने की सुविधा देगा.
डिजिटल एसेट को कार्ड पर दिए जाने वाले क्रेडिट के लिए कोलैटरल की तरह यूज किया जाएगा.
क्रिप्टो बैक्ड कार्ड की कुछ अन्य खास बातों में किसी प्रकार के मिनिमम रीपेमेंट की जरूरत नहीं होना.
कोई मंथली फीस नहीं होना और इनैक्टिव होने पर किसी प्रकार की पेनाल्टी का नहीं होना शामिल है.
इसके अलावा एक महीने में 20 हजार यूरो तक खर्च करने पर किसी एफएक्स फीस का भी प्रावधान नहीं है.
Pic Credit: urf7i/instagram