अंदर ही नहीं बाहर से भी चमकाएं अपना फ्रिज,  अपनाएं ये क्लीनिंग टिप्स

By Aajtak.in

15  April 2023

गर्मियों के मौसम में सामान को फ्रेश बनाए रखने से लेकर पानी ठंडा करने में फ्रिज हमारे बहुत काम आता है.

फ्रिज को हम अंदर से तो अच्छी तरह साफ करते हैं लेकिन बाहर सिर्फ कपड़ा मारकर छोड़ दते हैं.

ऐसा करने से फ्रिज पर दाग जमना शुरू हो जाते हैं और सारी शाइन चली जाती है. अगर आपके फ्रिज के साथ भी ऐसा हो गया है तो कुछ क्लीनिंग टिप्स अपनाकर आप फ्रिज की चमक वापस ला सकते हैं.

फ्रिज को साफ करने के लिए पहले एक घोल तैयार कर लें जिसमें 1 बाउल गर्म पानी में 2 चम्मच बेकिंग पाउडर और नींबू का रस मिला दें.

अब इस घोल को फ्रिज के बाहरी हिस्से पर छिड़ककर थोड़ी देर छोड़ दें.

अब गीले कपड़े से पोंछ दें इसके बाद सूखा कपड़ा मार दें. आपका फ्रिज चमक जाएगा.

आप चाहे तो शीशे साफ करने वाली कॉलिन या डिटर्जेंट पाउडर का घोल बनाकर भी फ्रिज के कोन-कोने पर लगा सकते हैं.

इसके बाद फ्रिज को आप पोछेंगे तो इसकी सफाई अच्छे से हो जाएगी.