हम आपको ऐसे डिवाइस के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपके फ्रिज को स्मार्ट बना देगी.
Pic credit: Amazon.inइस डिवाइस के माध्यम से जान सकेंगे कि फ्रिज में आपको किन वस्तुओं की जरूरत है.
Pic credit: Amazon.inई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आपको कई सारे FridgeCam के ऑप्शन मिल जाएंगे.
दरअसल, फ्रिज कैम एक वायरलेस कैमरा होता है, जिसे हम किसी रेफ्रिजरेटर के अंदर यूज होती है.
इस डिवाइस की मदद से आप अपने फ्रिज पर नजर रख सकते हैं. यह कई तरह के आपकी मदद करता है.
यह आपके डिवाइस फ्रिज से कौन क्या निकाल रहा है. दूसरा ये कि फ्रिज में जो सामान नहीं है, उसे आपके कार्ट यानी शॉपिंग लिस्ट में जोड़ देता है.
इसे यूज करने के लिए आपको डिवाइस फ्रिज में लगाना होगा और ऐप की मदद से अपने फोन से कनेक्ट करना होगा. इसमें एक USB चार्जिंग पोर्ट दिया गया है.
डिवाइस को आप iOS और एंड्रॉयड दोनों तरह के फोन्स से कनेक्ट कर सकते हैं. इसमें आपको रिमोट कंट्रोल एक्सेस मिलता है.
हर बार जब फ्रिज को कोई ओपन करता है, तो ये उसकी एक फोटो आपके फोन पर सेंड कर देगा.