गैस स्टोव के बर्नर को इन तरीकों से मिनटों में करें साफ

8 February, 2022

गंदगी से गैस बर्नर के छेद बंद हो जाते हैं. जिससे गैस को पूरी तरह नहीं जलती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

 बर्नर को समय पर साफ करना बेहतर है जिससे ज्यादा गंदगी ना जमें.

Pic Credit: urf7i/instagram

आइए जानते हैं बर्नर को बिना झंझट के कैसे आसानी से चमकाया जाए.

Pic Credit: urf7i/instagram

बर्नर से तेल के दाग साफ करने के लिए सबसे पहले आप एक बाउल लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

फिर इसमें आधा कप विनेगर और आधा कप पानी डालें और इसे अच्छी मिक्स करके उबाल लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब इसमें गैस के बर्नर डालकर 10 मिनट के लिए छोड़ दें. थोड़ी देर बाद आपके बर्नर चमके हुए निकलेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके अलावा आप बर्नर को साफ करने के लिए ईनो में भिगोकर भी रख सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

ईनो नहीं है तो आप बेकिंग सोडे के पानी में बर्नर भिगोकर रख सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

 बर्नर की गंदगी ब्रश और सूई की मदद से साफ की जा सकती है.

Pic Credit: urf7i/instagram
यूटिलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More