27 March 2023 By: Aajtak.in

बिना ऑल आउट के ऐसे दूर भगाएं मच्छर, जानें घरेलू नुस्खे

गर्मियों का मौसम आते ही घर में मच्छर भिनभिनाने लगते हैं.

कैमिकल युक्त धुएं या स्प्रे आपके शरीर को नुकसान पहुंचा सकता है.

क्या आप जानते हैं बिना ऑल आउट, मॉर्टीन के भी कुछ घरेलू नुस्खे अपनाकर मच्छर भगा सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

सूरज ढलने के बाद खिड़की दरवाजों को बंद करके रखें ताकि घर के मच्छर बाहर न आएं.

घर के कोने-कोने की सफाई अच्छी तरह रखें.

स्टोररूम या किचन लॉफ्ट्स रखे हैं जहां आप पुरानी चीजों को स्टोर करते हैं तो समय-समय पर उन जगहों को साफ करें क्योंकि वहां मच्छर अपना घर बना सकते हैं. 

घर के बाहर गंदगी जमा ना होने दें और सुनिश्चित करें कि आपके घर के आसपास की नालियों को कवर किया गया है.

मैरीगोल्ड, तुलसी, लेमनग्रास, सिट्रोनेला, टकसाल और कैटनीप नामक पौधों को घर में लगाने से मच्छर को रोका जा सकता है.

मच्छरों वाली जगह कटे हुए नींबू में लौंग डालकर रखने से मच्छर भाग जाएंगे.

लहसुन की कलियों को कूटकर पानी की बोतल में भर दीजिए फिर इस मिश्रण को स्प्रे कर दें.