अक्सर हाईवे पर सफर करने के लिए टोल टैक्स भरना होता है.
जब हम किसी अनजान जगह पर जाते हैं, तो हमें किन जगहों पर टोल जमा करना है, इस बारे में पता नहीं होता.
इसी कड़ी में आज हम आपको गूगल मैप के एक खास फीचर के बारे में बताने वाले हैं.
गूगल मैप के इस खास फीचर से आप इस बात का पता पहले ही लगा सकेंगे कि सफर के दौरान आपका टोल टैक्स का खर्च कितना आएगा.
इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सफर करते वक्त गूगल मैप के ऊपर दिख रहे तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
इस पर क्लिक करने के बाद आपको अवॉयड टोल्स के विकल्प का चयन करना है.
इस सुविधा में अभी भारत, अमेरिका, जापान और इंडोनेशिया के करीब 2 हजार टोल रोड को शामिल किया गया है.
गूगल मैप का यह फीचर आने वाले दिनों में और भी देशों में शुरू किया जाएगा.