पानी गर्म करने वाली रॉड पर चढ़ गई है सफेद परत? इस ट्रिक से करें साफ

13 Dec 2023

Credit: Credit Name

सर्दियों का मौसम आ गया है. इस मौसम में पानी का नाम सुनते ही लोगों को ठंड लगने लगती है. 

इस मौसम में लोग अक्सर नहाने-धोने के लिए पानी गर्म करते हैं.  कई लोग पानी गर्म करने के लिए घरों में गीजर लगवाते हैं, तो कई लोग हीटिंग रॉड से पानी गर्म करना पड़ता है.

हालांकि, बार-बार पानी गर्म करने की वजह से पानी की रॉड सफेद होने लगती है. पानी के खारा होने की वजह से रॉड पर नमक की सफेद परत जमने लगती है. 

इस वजह से पानी धीरे गर्म होता है और बिजली ज्यादा लगती है. आइए जानते हैं वॉटर हीटिंग रॉड को साफ करने का तरीका.

एक बेकार बर्तन या ढक्कन में बाथरूम क्लीनर लें.

बाथरूम क्लीनर से करें साफ

अब एक टूथ ब्रश की मदद से रॉड में अच्छे से बाथरूम क्लीनर लगा कर छोड़ दें.

रॉड में जब अच्छे से क्लीनर लग जाए तो उसे ब्रश और स्क्रबर की मदद से रगड़ना शुरू करें. वहीं,सैंडपेपर यानी रेगमाल से रगड़कर भी इसे साफ कर सकते हैं.

कुछ ही देर में रॉड में जमी नमक अच्छे से साफ हो जाएगी, फिर उसे पानी से धोकर साफ कर लें