By: Sachin Dhar Dubey 09 November 2021

ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV गाड़ियां


भारत में SUV की डिमांड बढ़ती जा रही है. फिलहाल चिप की कमी से अक्टूबर महीने में सभी गाड़ियों की बिक्री प्रभावित हुई है. 


लेकिन SUV की बिक्री पर कम असर पड़ा है. खासकर कॉम्पैक्ट और मिड-साइज SUVs की बिक्री महीने-दर-महीने के आधार पर बढ़ी है.


सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की बात करें तो अक्टूबर महीने में नंबर-1 पर हुंडई वेन्यू ने कब्जा जमाया है. 

हुंडई की वेन्यू अक्टूबर महीने में बेस्ट सेलिंग SUV बन गई है. अक्टूबर में साल-दर-साल के आधार पर वेन्यू की बिक्री 19.5 फीसदी बढ़ी है.

किआ सेल्टॉस की बिक्री सालाना आधार पर अक्टूबर-2021 में 17.8 फीसदी बढ़ी है. टॉप-10 बिकने वाली एसयूवी की सूची में यह कार दूसरे नंबर पर है. 

टाटा नेक्सॉन ने अक्टूबर महीने में अपनी पकड़ और मजबूत कर ली.  पिछले महीने साल दर साल पर इसकी बिक्री 46.5 फीसदी बढ़ी है. अब ये गाड़ी बिक्री के मामले में तीसरे नंबर पर है.

टाटा की माइक्रो एसयूवी Punch लॉन्च के साथ ही अक्टूबर महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गई है.

बेस्ट सेलिंग SUV की लिस्ट में मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा पांचवे में नंबर पर है. अक्टूबर- 2021 में Maruti Vitara Brezza की कुल 8,032 यूनिट्स बिकी थी.

अक्टूबर में हुंडई क्रेटा की बिक्री घटी है. अक्टूबर 2021 में क्रेटा की कुल 6,455 यूनिट्स बिकी. फिलहाल, ये 6वें नंबर पर है

अक्टूबर-2021 में Kia Sonet की कुल 5,443 यूनिट्स बिकीं. सालाना आधार पर बिक्री में 53.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई. बिक्री के मामले में ये गाड़ी 7वें स्थान पर है.

सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में आठवें नंबर पर Mahindra XUV300 रही. अक्टूबर-2021 में इसकी कुल 4,203 यूनिट्स बिकी. 

Mahindra XUV700 लॉन्च के साथ ही जबर्दस्त डिमांड में है. महिंद्रा ने अक्टूबर-2021 में 3,407 यूनिट्स की डिलीवरी के साथ 9वें पायदान पर है.

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) की अक्टूबर में कुल 3,389 यूनिट्स बिकी. टॉप-10 बिकने वाली SUV की लिस्ट में निसान मैग्नाइट 10वें नंबर पर रही. 

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...