हीरो मोटोकॉर्प ने घरेलू बाजार में अपनी नई किफायती स्कूटर Hero Xoom को लॉन्च किया है.
आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से इस स्पोर्टी लुक वाले स्कूटर की शुरुआती कीमत 68,599 रुपये है.
कंपनी ने फिलहाल इसे इंट्रोडक्ट्री प्राइस के साथ लॉन्च किया है, इसकी आधिकारिक बुकिंग 1 फरवरी से होगी.
Hero Xoom को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है, जिसमें एलएक्स, वीएक्स और जेडएक्स हैं.
हीरो मोटोकॉर्प ने अपने इस स्कूटर के डिज़ाइन पर सबसे ज्यादा काम किया है. इस में कुछ हाई-टेक फीचर्स भी हैं.
हैंडलबार और काउल को V-शेप डिजाइन दिया गया है. इसमें ट्रैपजोडियल टर्न सिग्नल और ट्रेंडी रियर व्यू भी है.
इसमें X-शेप एलईडी हेडलैंप के साथ फ्रंट एप्रॉन को आकर्षक बनाया गया है.
इतना ही नहीं इसमें कॉर्नरिंग लाइट भी दी गई है. बाकी डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.