होंडा ने अपने मशहूर स्कूटर Honda Activa H-Smart को नए एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च किया है.
नए स्कूटर के इंजन में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया गया है, लेकिन फीचर्स के मामले में ये स्कूटर बेहद ही ख़ास है.
इस स्कूटर में कंपनी ने नए (Smart-Key) के साथ ही कई अन्य एडवांस फीचर्स को शामिल किया है.
नई एक्टिवा में एंटी-थेफ्ट अलार्म जैसे फीचर्स हैं, जो कि वाहन को चोरी होने से बचाते में मदद करता है.
कंपनी का दावा है कि आपकी स्कूटर आपके नज़रों से दूर होने के बावजूद भी सुरक्षित रहेगी.
एंटी-थेफ्ट सिस्टम आपके स्कूटर को पूरी तरह सुरक्षित रखने में पूरी मदद करता है.
जब आप अपने स्कूटर को कही पार्क करते हैं तो आपको बार-बार लॉक चेक करने की कोई जरूरत नहीं है,
नई एक्टिवा में Smart Key से स्कूटर सीट, फ्यूल कैप, हैंडल इत्यादि को आसानी से लॉक/अनलॉक कर सकते हैं.
यदि आप अपने स्कूटर को भीड़ भरी पार्किंग में खड़ी कर देते हैं तो इसे ढूढ़ने के लिए आपको परेशानी नहीं होगी.
नई होंडा एक्टिवा में स्मार्ट फाइंड सिस्टम है. इससे स्कूटर को Smart Key के माध्यम से आसानी से ढूढ़ सकते हैं.
नई होंडा एक्टिवा में और कौन कौन से फीचर्स हैं? इसकी कीमत क्या है? डिटेल्स जानने के लिए नीचे क्लिक करें.