By: Sachin Dhar Dubey 28 October 2021

 इन कारों पर पाएं 53 हजार      तक का हैवी डिस्काउंट



फेस्टिव सीजन में बिक्री बढ़ाने के लिए होंडा कार्स इंडिया ने अपनी चार कारों पर भारी छूट दे रही है.

होंडा कार्स इंडिया ने ग्राहकों को आसान फाइनेंस और 90 फीसदी तक लोन उपलब्ध कराने के लिए बैंक ऑफ महाराष्ट्र से हाथ मिलाया है.


ग्राहक इस योजना के तहत कार की कीमत पर 90 फीसदी तक लोन ले पाएंगे. इसके अलावा सालाना 7.05 फीसदी शुरुआती ब्याज दर लोन उपलब्ध कराया जाएगा. 

इसके साथ ही इस त्योहारी सीजन में होंडा की कारें खरीदकर आप 53,505 रुपये तक बचा सकते हैं.

यहां हम आपको उन कारों का नाम बता रहे हैं, जिसपर कंपनी की तरफ से इतना हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है.

New Honda Amaze पर 18 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

वहीं All New Honda City (5th Generation) पर 53,505 रुपये तक का हैवी डिस्काउंट मिल रहा है.

साथ ही New Honda WR-V पर भी 40,158 हजार तक की छूट दी जा रही है.

इसके अलावा New Honda Jazz पर भी 45,996 रुपये का हैवी डिस्काउंट उपलब्ध है.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...