19 Jan, 2023 By: Aajtak.in

महज 20 पैसे प्रति KM के खर्च में चलेगा यह स्कूटर! जानें खूबियां

Hop Leo Electric Scooter

जयपुर बेस्ड इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hop Electric ने बाजार में हाई-स्पीड स्कूटर Hop Leo को लॉन्च किया है. 

Hop Leo Electric Scooter

कंपनी का कहना है कि, इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपये से कम है, जिसे वेबसाइट और एक्सपीरिएंस सेंटर से बुक किया जा सकता है. 

Hop Leo Electric Scooter

इस स्कूटर को कुल पांच रंगों में पेश किया गया है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. 

Hop Leo Electric Scooter

इसमें कंपनी ने 2.1 kWh की क्षमता का इलेक्ट्रिक मोटर दिया है जो कि 2.95 bhp की पावर और 90 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. 

Hop Leo Electric Scooter

इसके साथ 850 W का स्मार्ट चार्जर दिया जा रहा है जो कि इसकी बैटरी को महज ढाई घंटे में ही 0 से 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. 

Hop Leo Electric Scooter

Hop Leo Electric Scooter में चार राइडिंग मोड्स इको, पावर, स्पोर्ट और रिवर्स मोड को शामिल किया गया है. 

Hop Leo Electric Scooter

इलेक्ट्रिक स्कूटर में LCD डिजिटल डिस्प्ले और थर्ड पार्टी GPS ट्रैकर की भी सुविधा मिलती है. स्टोरेज स्पेस का भी पूरा ख्याल रखा गया है. 

इसकी टॉप स्पीड 53 किलोमीटर प्रतिघंटा है. कंपनी का दावा है कि ये स्कूटर महज 20 पैसे प्रतिकिमी के खर्च से दौड़ेगा. बाकी डिटेल्स नीचे देखें. 

Click Here