बदलना चाहते हैं अपना नाम? जान लीजिए क्या हैं नियम और कानून

19 Feb 2024

Credit: Freepik

भारत में कानूनी रूप से नाम बदलना मुमकिन है लेकिन ये एक जटिल प्रक्रिया है. इसमें कई चरण शामिल हैं.

Legal Guide to Change Name

Credit: Freepik

इसके लिए सही प्रक्रिया का पालन करना जरूरी है ताकि नाम बदलने को सरकार और अन्य संबंधित अधिकारियों द्वारा मान्यता दी जाए.

Legal Guide to Change Name

Credit: Freepik

सबसे पहला स्टेप है कि आप नाम बदलने की वजह तलाशें. आमतौर पर शादी, तलाक या धर्म परिवर्तन करने पर नाम बदला जाता है.

Reason for name change

Credit: Freepik

अगला स्टेप नाम बदलवे की वजह बताते हुए एक एफिडेविट तैयार करना है. एफिडेविट या हलफ़नामा एक कानूनी दस्तावेज़ है जिसका इस्तेमाल शपथ के तहत तथ्य बताने के लिए किया जाता है.

Affidavit

Credit: Freepik

नाम बदलने की प्रक्रिया का अगला चरण भारत के राजपत्र में एक अधिसूचना प्रकाशित करना है. अधिसूचना निर्धारित प्रारूप में होनी चाहिए और कम से कम दो स्थानीय समाचार पत्रों में प्रकाशित होनी चाहिए.

Publish a Notification

Credit: Freepik

इसके बाद नाम परिवर्तन विलेख (Name Change Deed) के लिए आवेदन करें. नाम परिवर्तन विलेख एक कानूनी दस्तावेज है जो नाम परिवर्तन की पुष्टि करता है और इसमें पुराने और नए नामों का विवरण शामिल होता है. 

Apply for Name Change Deed

Credit: Freepik

विलेख उस राज्य के अनुसार उचित मूल्य के स्टांप पेपर पर होना चाहिए जहां आवेदक रहता है. इसमें दो गवाहों के हस्ताक्षर होने चाहिए.

Apply for Name Change Deed

Credit: Freepik

अंतिम चरण नए नाम के साथ रिकॉर्ड को अपडेट करने के लिए संबंधित अधिकारियों, जैसे पासपोर्ट कार्यालय, बैंक और अन्य सरकारी एजेंसियों में नाम परिवर्तन विलेख जमा करना है.

Submit Deed to Authorities

Credit: Freepik