विदेश यात्रा के लिए आपको जो सबसे पहली चाहिए, वो आपका पासपोर्ट होता है. इसे बनवाने की प्रक्रिया अब काफी आसान हो गई है.
आप घर पर बैठे-बैठे भी ऑनलाइन पासपोर्ट बनवाने के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
अगर आप घर बैठे पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो m-passport सेवा ऐप के जरिए आसानी से अप्लाई कर सकते हैं
इस ऐप के जरिए आप सिर्फ अपने आधार कार्ड की मदद से पासपोर्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं और पासपोर्ट बनवाने के लिए आपको 1500 रुपये की फीस देनी पड़ती है.
यहां से अप्लाई करने के बाद आपका एक बार पुलिस वेरिफिकेशन होगा. इसके बाद आपका पासपोर्ट अपने आप बन कर आपके एड्रेस पर आ जाएगा.
सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में mPassport seva ऐप डाउनलोड करनी होगी.
इसके बाद इस ऐप में रजिस्ट्रेशन करना होगा. इसके लिए यहां आपको न्यू यूजर रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको अपने एड्रेस के आधार पर अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस का चयन करना होगा.
आपका पता जिस राज्य का है, पासपोर्ट ऑफिस भी उसी राज्य का चुनें.
इसके बाद, नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और अन्य चीजें दर्ज करें. फिर यूनिक लॉगिन आईडी-पासवर्ड, अन्य डिटेल और कैप्चा कोड दर्ज करें फिर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
जैसे ही आप इस प्रोसेस को करेंगे. पासपोर्ट ऑफिस द्वारा आपके ईमेल एड्रेस पर एक वेरिफिकेशन लिंक आ जाएगा. जैसे ही आप इस वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करेंगे आपको एक नए वेबपेज पर भेज दिया जाएगा और फिर पुष्टि के लिए लॉगइन आईडी डालने को कहा जाएगा.
अकाउंट वैरिफाइड होने के बाद आपको ऐप को बंद करना होगा और दोबारा लॉग इन करना होगा.
इसके बाद आपको Existing User टैब के लिंक पर क्लिक करना होगा. फिर लॉगइन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा.
अब Apply For Fresh Passport पर क्लिक करना होगा.
अब आपको Regional Passport Office का चुनाव करना है.
अब आपको पासपोर्ट के प्रकार का चुनाव करना होगा.
अब आपको पासपोर्ट के प्रकार का चुनाव करना होगा.
इसके बाद अपने बारे में पूछी गई जानकारियां भरें और ऐप पर बताए गए प्रक्रिया को फॉलो करें.
फैमिली डिटेल भरें.
अब अपना पता और इससे जुड़ी जानकारी भरें.
अब उस शख्स की डिटेल दें जो एमरजेंसी केस में आपकी मदद कर सके.
इसके बात पूछी गई जानकारी दें औरअंतिम में फीस का भुगतान करें और अपॉइंटमेंट फिक्स करें. इसके बाद पासपोर्ट केंद्र पर जाकर डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराएं.