हम ऐसी आदतें क्यों नहीं छोड़ पाते हैं, जो हेल्थ के साथ-साथ जेब पर भी असर डालती हैं?
चाय (Tea) सेहत के लिए अच्छी नहीं होती है, फिर भी लोग पीने से कहां मानते?
देश में अधिकतर कामकाजी लोग दिन में दो बार चाय जरूर पीते हैं.
अब देश कम से कम 10 रुपये में एक प्याली चाय (A Cup Tea) मिलती है.
देश में लोग कम से कम 20 रुपये रोजान चाय पर खर्च करते हैं.
आप चाय छोड़कर महीने में 600 रुपये की SIP कर सकते हैं.
20 रुपये रोजाना 40 साल तक जमा कर 10 करोड़ रुपये से अधिक जुटा सकते हैं.
अगर निवेश पर औसतन 15% रिटर्न मिलता है तो 40 साल के बाद 1.88 करोड़ रुपये मिलेंगे.
अगर 600 रुपये महीने की SIP पर 20% रिटर्न मिलता है तो 40 साल में कुल 10.21 करोड़ मिलेंगे.