ऑफिस में एक प्रोफेशनल पर्सनैलिटी मेनटेन रखना बहुत जरूरी होता है.
नौकरी में सक्सेसफुल करियर के लिए इन बातों को गांठ बांध लें.
ऑफिस में हमेशा निर्धारित समय से 15 मिनट पहले पहुंचे, ताकि आपकी इमेज एक Punctual एंप्लॉई की बनें.
अपना ड्रेसिंस सेंस हमेशा प्रोफेशनल रखें और ना ज्यादा ढ़ीले ना टाइट कपड़े पहनें.
अपनी डेस्क को हमेशा साफ-सुथरा रखें, साथ ही अपने सभी कागजात समेट कर अच्छे से लगाकर रखें.
एक अच्छे एम्प्लॉई की तरह ई-मेल, फोन कॉल का समय पर रिप्लाई करें.
जब आप अपने बॉस से बात कर रहे हों तो Eye-Contact का ध्यान रखें. गाली, उम्म, हम्म जैसे शब्दों का प्रयोग करने से बचें.
ऑफिस प्लेस पर अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कम से बात करें.
अगर आप कलीग्स, बॉस के सामने प्रेजेंटेशन देने वाले हैं तो पहले ही 3 बार उसकी प्रैक्टिस कर लें.
ऑफिस में बॉस, किसी भी सीनियर के साथ गॉसिपिंग करने से बचें चाहें आपके सीनियर का नेचर कितना भी फ्रैंडली हो.