लाइन में लगने का नहीं झंझट, इस ऐप से बुक कर सकते हैं प्लेटफॉर्म टिकट

28 Nov 2023

किसी नजदीकी को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन गए हों और ट्रेन के छूटने का वक्त नजदीक हो तो प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना सिरदर्द साबित हो सकता है.

Platform ticket online

इसके अलावा, अगर बिना रिजर्वेशन सफर करना हो तो स्टेशन पर अनारक्षित या अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने में भी अच्छा खासा वक्त खर्च होता है. इन सभी मुश्किलों का हल रेलवे का यूटीएस ऐप है.

Platform ticket online

इस ऐप की मदद से अनरिजर्व्ड से लेकर प्लेटफॉर्म टिकट तक आसानी से बुक किए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसके जरिए सीजन टिकट बुकिंग और रिनुअल की भी सुविधा है.

Platform ticket online

UTS यानी अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम. यह ऐप एंड्रॉएड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है. 

Platform ticket online

ऐप को सेंटर फॉर रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम्स (CRIS) ने बनाया है. इसके जरिए हार्ड कॉपी और पेपरलेस टिकट, दोनों पाने का विकल्प मिलता है.

Platform ticket online