किसी नजदीकी को छोड़ने के लिए रेलवे स्टेशन गए हों और ट्रेन के छूटने का वक्त नजदीक हो तो प्लेटफॉर्म टिकट खरीदना सिरदर्द साबित हो सकता है.
इसके अलावा, अगर बिना रिजर्वेशन सफर करना हो तो स्टेशन पर अनारक्षित या अनरिजर्व्ड टिकट खरीदने में भी अच्छा खासा वक्त खर्च होता है. इन सभी मुश्किलों का हल रेलवे का यूटीएस ऐप है.
इस ऐप की मदद से अनरिजर्व्ड से लेकर प्लेटफॉर्म टिकट तक आसानी से बुक किए जा सकते हैं. इसके अलावा, इसके जरिए सीजन टिकट बुकिंग और रिनुअल की भी सुविधा है.
UTS यानी अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम. यह ऐप एंड्रॉएड और आईओएस दोनों के लिए उपलब्ध है.
ऐप को सेंटर फॉर रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम्स (CRIS) ने बनाया है. इसके जरिए हार्ड कॉपी और पेपरलेस टिकट, दोनों पाने का विकल्प मिलता है.