18 April 2024
लोकसभा चुनाव की शुरुआत हो गई है. आप केवल तभी वोट डाल सकते हैं जब आपका नाम मतदाता सूची में नजर आ रहा हो. वोट डालने के लिए आपको आईडी प्रूफ की जरूरत होगी.
वोट डालने के लिए आपको EVM का इस्तेमाल करना होगा. चुनाव आयोग ने वीडियो के जरिए पूरा प्रोसेस समझाया है.
आपको बूथ पर जाकर ईवीएम पर अपने पसंद के उम्मीदवार के चुनाव चिह्न के सामने के बैलेट बटन को दबाकर अपना वोट डालना है.
वीवीपैट मशीन की विंडो पर आपको अपना वोट की पर्ची नजर आएगी. इसकी जांच करें.
उम्मीदवार की क्रम संख्या, नाम और प्रतीक वाली ये पर्ची 7 सेकंड के लिए दिखाई देगी और फिर यह सीलबंद वीवीपैट बॉक्स में गिर जाएगी.