20 लीटर वाली पानी की कैन को साफ करना बेहद जरूरी, फॉलो करें ये आसान ट्रिक

10 Dec 2023

घर में वाटर प्यूरीफायर लगवाने के बजाए कई लोग बाजार से 20 लीटर वाली RO के पानी की बोतल भी मंगवाते हैं.

Can Cleaning Tips

वहीं, कई लोग अपनी ही पानी की बोतल खरीद लेते हैं, फिर उसी में पानी भरवाते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो ये स्टोरी आपके काम की है.

क्या आपने कभी 20 लीटर वाले पानी के कैन को साफ करने का सोचा है? अगर नहीं, तो आप आज ही जान लीजिए इसकी सफाई का तरीका.

इस बोतल में धीरे-धीरे कीटाणु इकट्ठा हो जाते हैं, इसीलिए इसे साफ करना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं आसानी से इस बोतल को कैसे चमकाया जाए.

इसके लिए एक भगोने में पानी गर्म करें. पानी को अच्छी तरह खौलाने के बाद  इसमें 2-3 चम्मच बेकिंग सोडा डाल दें.

अब इस पानी को 20 लीटर के कैन के अंदर डाल दें. इसके बाद बोतल को उठाकर अच्छी तरह हिलाएं ताकि पानी मिक्स हो जाए.

एक लकड़ी में कपड़ा बांधें और बोतल के अंदर डालकर रगड़ दें. इसके बाद बोतल को पानी से 3-4 बार अच्छी तरह साफ कर लें.

आप चाहे तो गरम पानी में नीम की पत्ती भी मिला सकते हैं. इससे बोतल में मौजूद कीटाणु मर जाएंगे.

Credit: Getty Images