एग्जॉस्ट फैन रसोई से धुआं निकालने के साथ वेंटिलेशन बनाएं रखने में भी मदद करता है.
अगर आपका एग्जॉस्ट फैन गंदगी के कारण धीरे चल रहा है तो समय से सफाई करनी बहुत जरूरी है.
एग्जॉस्ट को साफ करना थोड़ा मुश्किल लगता है लेकिन इन टिप्स को फॉलो करके आप एग्जॉस्ट को आसानी से चमका सकते हैं.
सफाई करने से पहले हमेशा एग्जॉस्ट फैन का स्विच बंद कर दें.
एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड साफ करने के लिए सबसे पहले आप 1 कप में बेकिंग सोडा लें.
अब एक बर्तन में पानी डालकर उसे गैस पर गर्म करें. जब पानी गर्म हो जाए तो उसमें बेकिंग सोडा डालकर उसका घोल बना लें.
अब एग्जॉस्ट फैन का ब्लेड निकालें और उसे लिक्विड में डुबोकर छोड़ दें.
थोड़ी देर बाद उसे धीरे-धीरे स्क्रब करें. कुछ ही देर में आपके ब्लेड से जमी हुई गंदगी बाहर निकल आएगी.
गंदगी को आप किसी कपड़े से या चाकू से साफ करें.
Pic Credit: urf7i/instagram