गहने हो गए काले तो ना हों परेशान, सोने में ऐसे लाएं नई जैसी चमक

8 February, 2022

हर कोई चमकते हुए खरे सोने की ज्वैलरी पहनना चाहता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

घर में रखी हुए पुराने जेवर कुछ सालों बाद काले पड़ने लग जाते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

कहीं बाहर जा रहे हो तो अचानक सुनार की दुकान पर जाकर ज्वैलरी की सफाई नहीं करवाई जा सकती है.

Pic Credit: urf7i/instagram

घर पर ही कुछ हैक्स अपनाकर आप सालों से रखे सोने में पहले जैती चमक वापस ला सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

लिक्विड डिश डिटर्जेंट की कुछ बूंदें गर्म पानी में डालकर सोना साफ करने से मैल गलने लगता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपकी ज्वैलरी में मोती या कोई नग है तो पानी को ज्यादा ना उबालें. यदि सिर्फ सोना है तो मिक्षण में 15 मिनट तक भिगोकर रखना बेहतर होगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

पानी के अंदर गहनों को नर्म दांत वाले टूथब्रश या मेकअप में इस्तेमाल होने वाले आईब्रो ब्रश से साफ करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

पानी में साफ करने के बाद नम के अलग कटोरी में सादा दर्म पानी में डालकर धोलें.

Pic Credit: urf7i/instagram

सादा पानी में धोने के बाद नर्म कपड़े से सोने को पोछकर रखें.

Pic Credit: urf7i/instagram

आप चाहें तो परफ्यूम, मॉइस्चराइजर सोने पर लगाकर हल्के ब्रश यो कपड़े से सफाई कर सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

सोने की सफाई करते वक्त ध्यान रखना है कि ब्रश को ज्यादा जोर से ना रगड़े, सोने में लगे नग चटकने से बचें इसीलिए खौलते हुए पानी का इस्तेमाल करने से बचें.

Pic Credit: urf7i/instagram
यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More