हर कोई चमकते हुए खरे सोने की ज्वैलरी पहनना चाहता है.
घर में रखी हुए पुराने जेवर कुछ सालों बाद काले पड़ने लग जाते हैं.
कहीं बाहर जा रहे हो तो अचानक सुनार की दुकान पर जाकर ज्वैलरी की सफाई नहीं करवाई जा सकती है.
घर पर ही कुछ हैक्स अपनाकर आप सालों से रखे सोने में पहले जैती चमक वापस ला सकते हैं.
लिक्विड डिश डिटर्जेंट की कुछ बूंदें गर्म पानी में डालकर सोना साफ करने से मैल गलने लगता है.
अगर आपकी ज्वैलरी में मोती या कोई नग है तो पानी को ज्यादा ना उबालें. यदि सिर्फ सोना है तो मिक्षण में 15 मिनट तक भिगोकर रखना बेहतर होगा.
पानी के अंदर गहनों को नर्म दांत वाले टूथब्रश या मेकअप में इस्तेमाल होने वाले आईब्रो ब्रश से साफ करें.
पानी में साफ करने के बाद नम के अलग कटोरी में सादा दर्म पानी में डालकर धोलें.
सादा पानी में धोने के बाद नर्म कपड़े से सोने को पोछकर रखें.
आप चाहें तो परफ्यूम, मॉइस्चराइजर सोने पर लगाकर हल्के ब्रश यो कपड़े से सफाई कर सकते हैं.
सोने की सफाई करते वक्त ध्यान रखना है कि ब्रश को ज्यादा जोर से ना रगड़े, सोने में लगे नग चटकने से बचें इसीलिए खौलते हुए पानी का इस्तेमाल करने से बचें.