रसोई और बाथरूम की टाइल्स बहुत जल्दी गंदी हो जाती हैं.
बाथरूम में टाइल्स पर जमे हुए साबुन, पानी के दाग-धब्बों को साफ करना मुश्किल होता हैं.
आज हम आपको ऐसे हैक्स बता रहे हैं जिन्हें अपनाकर आप टाइल्स को पहले जैसा नया कर सकते हैं.
सबसे पहले आपको 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर, 1 बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा और 1 चम्मच बाथरूम क्लीनर या हार्पिक एक बर्तन में लेना है.
अब इस मिश्रण को गैस पर थोड़ा गर्म कर लें.
गंदी टाइल्स पर इस मिश्रण को लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें.
अब 5-10 से मिनट बाद स्क्रब या ब्रश से टाइल्स रगड़ना शुरू करें.
ऐसे करने से टाइल्स पर जमी गंदगी गल जाएगी, जिससे सफाई करना आसान हो जाएगा.
इसके अलावा आप विनेगर, नींबू और बेकिंग सोडा का घोल तैयार करके भी टाइल्स चमका सकते हैं.
Picture and Video Credit: Pexels.xom