जूतों की गंदी बदबू सहन करना मुश्किल हो जाता है, साथ ही लोगों के सामने जूते उतारने में भी हिचकिचाहट महसूस होती है.
रोज-रोज जूते धोने से जल्दी खराब होने का डर लगा रहता है.
कुछ ट्रिक्स को फॉलो करके आप इस गंदी बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
जूते रोजाना नहीं धो सकते तो जूतों के सोल पहनने के बाद जरूर सुखा दें ताकि बैक्टीरिया पैदा ना हों.
लेस निकालकर जूतों को हीटर या धूप में सुखाने से बदबू छूमंतर हो जाती है.
देवदार की लकड़ी (Fir Wood) से बने इन्सोल यूज करने से बदबू दूर होने के साथ-साथ बैक्टीरिया भी नहीं बढ़ते.
जूतों के अंदर ताजे संतरे, नींबू के छिलके रखना भी बदबू दूर करने के लिए उपयोगी माना जाता है.
बदबू से निजात पाने के लिए आप जूतों के अंदर कपूर, खशबूदार सिरप जैसे लैवेंडर ऑयल भी डाल सकते हैं.