कार चोरी होने का सता रहा डर? कर लीजिए ये उपाय
गाड़ियों के चोरी होने की घटनाएं बेहद आम हो चली हैं. इंश्योरेंस थोड़ी राहत भले दे दे लेकिन वाहन चोरी से होने वाली परेशानियां तमाम हैं.
यहां हम आपको बता रहे हैं कि आप अपने वाहन को चोरी होने से कैसे बचा सकते हैं.
वाहन को सही जगह पार्क करें. पार्किंग या अपार्टमेंट के अंदर कार पार करने से आपका वाहन सुरक्षित रहेगा.
घर के स्ट्रीट के आसपास कहीं सीसीटीवी कैमरा लगवाकर आप अपने वाहन पर नजर रख सकते हैं.
स्टीयरिंग लॉक / गियर लॉक या स्टीयरिंग/गियर लॉक कार को चोरी होने से रोकने का सबसे बुनियादी तरीका है.
आप अपने वाहन में रॉड/क्लैंप और लॉक सिस्टम लगा सकते हैं. इन्हें तोड़ना कठिन है. इससे कार चोरी करना मुश्किल हो जाता है.
4000 - 6000 रुपये से कम में आप अपनी कार में एक वाहन जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम स्थापित कर सकते हैं.
यह फीचर वाहन चोरी होने पर आपकी कार के वर्तमान स्थान को ट्रैक करने में मदद करेगा. इससे आपकी कार को मिनटों में ट्रैक किया जा सकता है.
कार चोरी को रोकने के लिए बाजार में कई तरह के अलार्म मिलते हैं. अगर आपके कार से कोई छेड़छाड़ रहा है तो तुरंत अलार्म बज जाता है.