फ्रिज में सब्जी, फूड, चिकन, दूध समेत खाने-पीने की कई चीजें रखी जाती हैं.
अगर फ्रिज को समय-समय पर साफ ना किया जाए तो बदबू आने लगती है.
कई बार फ्रिज साफ होने के बाद भी बदबू रह जाती है.
फ्रिज की बदबू को जड़ से मिटाने के लिए आप कई घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं.
फ्रिज की हर रैक पर शीट में सूखी कॉफी रखने से 2-3 दिन में बदबू दूर हो जाती है.
बेकिंग सोडा की कटोरी फ्रिज में रखने से कुछ ही देर में ही बदबू कम जाएगी.
एप्पल विनेगर को पानी में उबालकर फ्रिज में रखने से भी बदबू आना बंद हो जाती है.
अगर नींबू की स्लाइस से फ्रिज साफ किया जाए तो आप बदबू से छुटकारा पा सकते हैं.
इसके अलावा नींबू को काटकर हमेशा फ्रिज में रखें ताकि बदबू ना आए.
फ्रिज की रैक पर शीट लगाकर रखें, साथ ही हर हफ्ते फ्रिज की सफाई अच्छे से करें.