25 Mar 2024
होली रंगों का त्योहार है, इसमें लोग एक दूसरे को रंग गुलाल लगाते हैं.
ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि रंगों का दाग कपड़ों से हटता ही नहीं.
ऐसे में आज हम आपको दाग हटाने के टिप्स बता रहे हैं.
नींबू का रस दाग वाली जगह पर लगा कर कपड़े को गर्म पानी से धोने से काफी हद तक रंग निकल जाता है.
गर्म पानी में थोड़ा बेकिंग सोडा मिलाएं. फिर कपड़े को डालकर एक या दो घंटे के लिए छोड़ दें.
कपड़े के दाग हटाने के लिए व्हाइट विनेगर का उपयोग करें. यह भी काफी कारगर रहता है.
एल्कोहल और पानी की कुछ बूंदें मिला कर रंग लगे हुए हिस्से पर लगाने से भी दाग चले जाते हैं.