स्पोर्ट्स से लेकर कैनवास शूज में व्हाइट जूते पहनने का ट्रेंड है.
चूंकि ये व्हाइट है इसीलिए ये बहुत जल्दी गंदे हो जाते हैं.
व्हाइट शूज पहनना अच्छा तो लगता है लेकिन बार-बार धोने में आफत आती है.
आज हम आपको सफेद जूते साफ करने के कुछ टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप मिनटों में अपने जूते चमका सकते हैं.
जूतों को आसानी से साफ करने के लिए हमेशा उनकी लेस अलग कर लें.
जूतों को स्पंज (sponge) से पोछकर गुनगुने पानी में डिटरजेंट में डाल कर भिगो कर रख दें, कुछ देर बाद जूतों के दाग आसानी से हट जाएंगे.
सफेद जूतों की चमक को वापस लाने के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर के पेस्ट से भी सफाई की जा सकती है.
सफेद जूतों की चमक को बरकरार रखने को लिए आप दाग पर नेल पॉलिश रिमूवर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
जूतों को साफ करने के लिए व्हाइटनिंग क्लीनजर भी काफी असरदार होता है.
पानी में थोड़ा सा ब्लीच लगाकर जूतों को साफ किया जाए तो दाग असानी से चले जाते हैं.