चाय के जिद्दी दाग कपड़े को खूब रगड़ने के बाद भी नहीं जाते.
कितने भी अच्छे से अच्छे डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर लिया जाए, लेकिन दाग हटाए नहीं हटता.
अगर आपके कपड़ों पर चाय का धब्बा लग गया है तो कुछ घरेलू टिप्स का इस्तेमाल कर आप इन जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं.
चाय गिरते ही तुरंत कपड़े को गुनगुने पानी में भिगो दें. इसके बाद जहां दाग लगा है वहां डिटर्जेंट सोप से सफाई करें.
डिटर्जेंट से साफ करने के बाद दाग वाली जगह नींबू का रस निचोड़कर कपड़े को धूप में सुखा दें.
नींबू क्लींजर ब्लीचिंग एजेंट के तौर पर बढ़िया काम करता है.
आपके दातों को साफ करने वाले टूथपेस्ट को दाग की जगह लगाकर भी आप गहरे चाय के दाग मिटा सकते हैं.
चाय के दाग वाली जगह पर नमक लगाकर रगड़ने के बाद कपड़े को धूप में सुखाने से दाग कम होने लगते हैं.
चाय का दाग लगते है कपड़े पर रिन साबुन घिसने के बाद धूप में सुखाने से दाग हल्का पड़ जाएगा.
आलू का एक छोड़ा टुकड़ा काटकर चाय के दाग पर रगड़ने से धब्बा कम हो जाता है.