कपड़ों पर लगे चाय के दाग यूं करें साफ

8 February, 2022

चाय के जिद्दी दाग कपड़े को खूब रगड़ने के बाद भी नहीं जाते.

Pic Credit: urf7i/instagram

कितने भी अच्छे से अच्छे डिटर्जेंट का इस्तेमाल कर लिया जाए, लेकिन दाग हटाए नहीं हटता.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आपके कपड़ों पर चाय का धब्बा लग गया है तो कुछ घरेलू टिप्स का इस्तेमाल कर आप इन जिद्दी दागों से छुटकारा पा सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

चाय गिरते ही तुरंत कपड़े को गुनगुने पानी में भिगो दें. इसके बाद जहां दाग लगा है वहां डिटर्जेंट  सोप से सफाई करें.

Pic Credit: urf7i/instagram

डिटर्जेंट से साफ करने के बाद दाग वाली जगह नींबू का रस निचोड़कर कपड़े को धूप में सुखा दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

नींबू क्लींजर ब्लीचिंग एजेंट के तौर पर बढ़िया काम करता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

आपके दातों को साफ करने वाले टूथपेस्ट को दाग की जगह लगाकर भी आप गहरे चाय के दाग मिटा सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

चाय के दाग वाली जगह पर नमक लगाकर रगड़ने के बाद कपड़े को धूप में सुखाने से दाग कम होने लगते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

चाय का दाग लगते है कपड़े पर रिन साबुन घिसने के बाद धूप में सुखाने से दाग हल्का पड़ जाएगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

आलू का एक छोड़ा टुकड़ा काटकर चाय के दाग पर रगड़ने से धब्बा कम हो जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram
यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...
Read More