दूसरे को भी ट्रांसफर कर सकते हैं अपना ट्रेन टिकट, जानिए प्रोसेस

08 Nov 2023

Credit: PTI

भारत में लोग बड़ी तादाद में ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन इसके बाद भी लोगों को सभी नियन कायदों की जानकारी नहीं होती.

Credit: PTI

लोग ट्रेन से सफर करने के लिए पहले से टिकट बुक कर लेते हैं और यात्रा के समय किसी वजह से वो सफर नहीं कर पाते तो इस स्थिति में क्या किया जा सकता है?

Credit: PTI

ऐसी स्थिति में टिकट कैंसिल करवाने के साथ-साथ आप अपने टिकट को किसी दूसरे शख्स को ट्रांसफर भी कर सकते हैं लेकिन इसकी कुछ शर्तें हैं.

Credit: PTI

यात्री अपना टिकट परिवार के सदस्य जैसे- पिता, मां, भाई, बहन, बेटा, बेटी, पति, पत्नी को ट्रांसफर कर सकते हैं. 

Credit: PTI

यात्री अगर सरकारी कर्मचारी है और अपने काम के सिलसिले से जा रहा था तो टिकट ट्रांसफर के लिए एक दिन पहले निवेदन करना होता है. 

Credit: PTI

वहीं, अगर किसी को शादी या फिर कोई अन्य पर्सनल काम से सफर करना है तो फिर उसे 48 घंटे पहले टिकट ट्रांसफर करने के लिए आवेदन करना होगा.

Credit: PTI

सबसे पहले टिकट का प्रिंट आउट ले लें. 

टिकट ट्रांसफर करने के स्टेप

Credit: PTI

अब आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.

टिकट ट्रांसफर करने के स्टेप

Credit: PTI

यहां आपको जिसके नाम टिकट ट्रांसफर करना है, उसका आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड भी ले जाना होगा.

टिकट ट्रांसफर करने के स्टेप

Credit: PTI

अब आप काउंटर से टिकट को ट्रांसफर करने के लिए ऐप्लीकेशन दे सकते हैं.

टिकट ट्रांसफर करने के स्टेप

Credit: PTI