आधार कार्ड में एड्रेस अपडेट करना हैं आसान, जान लें पूरा प्रोसेस

11 Sep 2024

Credit: Pinterest

आज के समय में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट है. हर जरुरी काम के लिए आधार कार्ड की जरुरत होती है.

Credit: Pinterest

लेकिन कई बार नौकरी के कारण शहर बदलना पड़ता है और समय न रहने के कारण आप आधार में अपना पता अपडेट नहीं करा पाते हैं. 

Credit: Pinterest

तो चलिए आपको बताते हैं घर बैठे अपने आधार पर एड्रेस कैसे बदल सकते हैं.

Credit: Pinterest

UIDAI की आधिकारिक साइट myaadhaar.uidai.gov.in/ पर जाएं.

Credit: Pinterest

यहां आपको होमपेज पर LOGIN का ऑप्शन दिखेगा.

Credit: Pinterest

उस पर क्लिक करते ही आपको  आधार कार्ड और कैप्चा दर्ज करने का ऑप्शन दिखेगा.

Credit: Pinterest

इसके बाद आपके फोन पर एक OTP आएगा, OTP दर्ज कर आपको लॉगिन करना होगा.

Credit: Pinterest

इसके बाद आधार अपडेट सेक्शन में जाएं, वहां जाकर Head Of Family (HOF) बेस्ड आधार अपडेट के ऑप्शन पर क्लिक करें.

Credit: Pinterest

वहां जाकर head of the family का आधार कार्ड नंबर दर्ज करें.

Credit: Pinterest

आधार नंबर दर्ज करने के बाद आपको 50 रुपये सर्विस चार्ज के लिए देना होगा.

Credit: Pinterest

आपने जिसका आधार कार्ड नंबर डाला होगा, उनके पास एक रिक्वेस्ट जाएगी.  

Credit: Pinterest

Head of the family को अपने फोन में आए रिक्वेस्ट को Allow करना होगा.  

Credit: Pinterest

इसके बाद आपका आधार कार्ड अपडेट हो जाएगा.

Credit: Pinterest