नौकरी बदलने से पहले जरूर करें ये काम, नहीं तो अटक जाएगा पैसा

25 July 2024

अगर आप नौकरी बदल चुके हैं या बदलना चाहते हैं तो ये आपके काम की खबर है.

आपको PF से जुड़े नियम के बारे में मालूम होना चाहिए नहीं तो आपके पैसे अटक सकते हैं.

जॉब चेंज करने के बाद आपको अपने EPF Account में Date of Exit मेंशन कर देना चाहिए, नहीं तो आपको परेशानी हो सकती है.

अगर आप नौकरी छोड़ने के बाद PF का पैसा निकालना चाहते हैं तो आपको पहले Date of exit अपडेट करना होगा.

इसके लिए आपको https://www.epfindia.gov.in/site_en/index.php पर जाना होगा.

होम पेज पर आपको अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करना है.

इसके बाद आपको Manage ऑप्शन पर क्लिक कर Mark Exit पर सेलेक्ट करना होगा.

वहां जाकर अपनी नौकरी छोड़ने का कारण और तारीख लिखें, इसके बाद Request OTP पर क्लिक करें.

आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उसे दर्ज करते ही सब्मिट बटन पर क्लिक कर दें.

आपके EPFO अकाउंट में  Date of Exit सब्मिट हो जाएगा.