23 Jan, 2023 By: Aajtak.in

Hyundai AURA हुई और शानदार, इन फीचर्स संग हुई लॉन्च 

Hyundai Aura Facelift 2023

साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर ने AURA के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्च कर दिया है. 

Hyundai Aura Facelift 2023

न्यू Hyundai AURA के स्टाइलिंग और सेफ्टी फीचर्स पर कंपनी ने खास जोर दिया है. 

Hyundai Aura Facelift 2023

इस वाहन में 6 एयरबैग्स के विकल्प के साथ 4-एयरबैग्स स्टैंडर्ड (ड्राइवर, पैसेंजर और साइड एयरबैग्स) दिए गए हैं. 

Hyundai Aura Facelift 2023

यह पोलर व्हाइट, टाइटन ग्रे, टाइफून सिल्वर, स्टारी नाइट, टील ब्लू और फेयरी रेड कलर में लॉन्च की गई है. 

Hyundai Aura Facelift 2023

इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 6,29,600 रुपये है. इसमें R15 डायमंड कट अलॉय व्हील्स दिए गए हैं. 

Hyundai Aura Facelift 2023

इसमें फुटवेल लाइटिंग, वायरलेस फोन चार्जर, यूएसबी चार्जर, ऑटोमेटिक हेडलैंप, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर हैं. 

Hyundai Aura Facelift 2023

8" टचस्क्रीन डिस्प्ले, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं भी हैं. बाकी डिटेल्स नीचे देखें. 

Click Here