साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में Grand i10 NIOS के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
कंपनी ने लॉन्च से पूर्व इस कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं.
इस कार को चार साल बाद अपडेट मिलेगा और इसे नए अवतार में पेश किया जाएगा. हुंडई ने साल 2019 में ग्रैंड आई10 नियॉस को लॉन्च किया था.
इसमें नए अपडेट के साथ बेहतर फीचर देखने को मिलेंगे. लॉन्च होने के बाद से ही ये कार युवाओं के बीच ख़ासी लोकप्रिय रही है. इसे 11 हजार में बुक कर सकते हैं.
कंपनी ने नई Grand i10 Nios की तस्वीरों को भी साझा किया है, जिसमें कार का एक्सटीरियर दिखाया गया है. इस कार में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं.
इसमें नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल, नया बॉडी कलर्ड बंपर, शॉर्क फिन एंटिना, एलईडी टेल लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप और 15 इंच का डायमंड कट् अलॉय व्हील दिया गया है.
इसके अलावा इस कार के एक्सटीरियर में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. पांच सीटों वाली हैचबैक अब 6 नए रंगों में पेश की गई है.
कार की इंजन क्षमता, इंटीरियर, सेफ्टी और सुविधाओं से जुड़े फीचर्स आदि जानने के लिए नीचे क्लिक करें.