10 Jan, 2023 By: aajtak.in

Hyundai की यह शानदार कार ले जाएं महज 11 हजार में!  जानें खूबियां 

i10 NIOS का फेसलिफ्ट वर्जन 

साउथ कोरियन वाहन निर्माता कंपनी हुंडई भारतीय बाजार में Grand i10 NIOS के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है. 

i10 NIOS का फेसलिफ्ट वर्जन 

कंपनी ने लॉन्च से पूर्व इस कार की आधिकारिक बुकिंग भी शुरू कर दी है. आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत डीलरशिप के माध्यम से बुक कर सकते हैं. 

i10 NIOS का फेसलिफ्ट वर्जन 

इस कार को चार साल बाद अपडेट मिलेगा और इसे नए अवतार में पेश किया जाएगा. हुंडई ने साल 2019 में ग्रैंड आई10 नियॉस को लॉन्च किया था. 

i10 NIOS का फेसलिफ्ट वर्जन 

इसमें नए अपडेट के साथ बेहतर फीचर देखने को मिलेंगे. लॉन्च होने के बाद से ही ये कार युवाओं के बीच ख़ासी लोकप्रिय रही है. इसे 11 हजार में बुक कर सकते हैं. 

i10 NIOS का फेसलिफ्ट वर्जन 

कंपनी ने नई Grand i10 Nios की तस्वीरों को भी साझा किया है, जिसमें कार का एक्सटीरियर दिखाया गया है. इस कार में कुछ बदलाव देखने को मिल रहे हैं. 

i10 NIOS का फेसलिफ्ट वर्जन 

इसमें नए डिज़ाइन का फ्रंट ग्रिल, नया बॉडी कलर्ड बंपर, शॉर्क फिन एंटिना, एलईडी टेल लैंप, प्रोजेक्टर हेडलैंप और 15 इंच का डायमंड कट् अलॉय व्हील दिया गया है. 

i10 NIOS का फेसलिफ्ट वर्जन 

इसके अलावा इस कार के एक्सटीरियर में कोई बड़ा परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है. पांच सीटों वाली हैचबैक अब 6 नए रंगों में पेश की गई है.

i10 NIOS का फेसलिफ्ट वर्जन 

कार की इंजन क्षमता, इंटीरियर, सेफ्टी और सुविधाओं से जुड़े फीचर्स आदि जानने के लिए नीचे क्लिक करें. 

Click Here