हैचबैक में स्पोर्ट्स व्हीकल का मज़ा! Hyundai की नई कार 

By: Pooja Saha 3rd September 2021

Hyundai ने अपनी हैचबैक कार i20 N Line को दो ट्रिम्स N6 और N8 में लॉन्च किया है. 

नई i20 N Line हैचबैक कार होते हुए भी राइडिंग में स्पोर्ट व्हीकल जैसा मज़ा देती है. 

कंपनी का कहना है कि Hyundai i20 N Line में 27 यूनिक और एडवांस फीचर्स दिए गए हैं. 

इसमें स्पोर्टी लुक वाला डुअल टोन बंपर, फ्रंट डिस्क ब्रेक, 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील , स्पोर्टी टेलगेट हैं. 

इसके अलावा,  फ्रंट फॉग लैंप क्रोम गार्निश, डार्क क्रोम कनेक्टिंग टेल लैंप इसके एक्सटीरियर को काफी स्पोर्टी बनाते हैं. 

इसमें 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, रेड कलर एंबिएंस लाइट्स, लेदर सीट और लेदर का ही गियर नॉब दिया गया है. 

इसमें 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. साथ ही इसे ऐपल कार प्ले और एंड्रॉएड ऑटो से कनेक्ट किया जा सकता है. 

बाकी कार में Bose के 7 प्रीमियम स्पीकर, वॉयस कमांड और ब्लूलिंक जैसे कनेक्टेड कार फीचर्स भी दिए गए हैं.

इसमें 4 मोनो टोन कलर Thunder Blue, Fiery Red, Titan Grey और Polar White हैं. 

इसे दो डुअल टोन कलर में भी उतारा गया है. i20 N Line 1.0 लीटर के टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ आती है. 

इसमें 6-स्पीड iMT और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन का ऑप्शन दिया गया है. कंपनी ने इसकी लॉन्चिंग पर ढेर सारे ऑफर्स भी पेश किए हैं. 

शुरुआती प्राइस 9.84 लाख रुपये से है. N8(iMT) की एक्स-शोरूम कीमत 10.87 लाख और N8(DCT) की कीमत 11.75 लाख रुपये है.

यूटीलिटी की खबरों के लिए यहां क्लिक करें...