24 Dec 2022 By: Aajtak.in

हुंडई की इस कार से चलेंगे टीवी-फ्रिज! जानें अन्य खूबियां 

खबर है कि हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड  ने अपने नए Ioniq 5 इलेक्ट्रिक एसयूवी को पेश किया है. हालांकि, कीमत का खुलासा नहीं किया है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब ख़बर आ रही है कि कंपनी अपने पहले इलेक्ट्रिक सेडान कार Ioniq 6 को भी भारतीय बाजार में उतारने जा रही है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस इलेक्ट्रिक सेडान कार को आगामी ऑटो एक्सपो में पेश किया जा सकता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कार को लेकर दावा किया जा रहा है कि, ये कार सिंगल चार्ज में 600 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज प्रदान करेगी. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि यहां ये ध्यान देना जरूरी है कि अभी हुंडई इंडिया ने Ioniq6 के लॉन्च के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बाजार में आने के बाद ये कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली तीसरी इलेक्ट्रिक कार होगी. Kona और Ioniq 5 आ चुकी है.

Pic Credit: urf7i/instagram

ग्लोबल मार्केट में हुंडई की ये इलेक्ट्रिक कार Tesla और BMW i4 जैसे मॉडलों को टक्कर देती है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कार को बीते जून महीने में विश्व बाजार में पेश किया गया था, अब इसका जलवा दिल्ली ऑटो एक्सपो के दौरान देखने को मिलेगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Ioniq 6 में कंपनी के E-GMP स्केचबोर्ड ऑर्किटेक्चर का इस्तेमाल किया गया है, जिस पर किया ईवी6 भी तैयार की गई है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इस कार में भी व्हीकल-टू-लोड (V2L) फीचर दिया गया है, जिससे आप टीवी-फ्रिज और कई होम अप्लाइंसेस को पावर दे सकेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

इस सेडान कार की लंबाई 4855mm, चौड़ाई 1880mm, ऊंचाई 1495mm और इसमें 2950mm का व्हीलबेस मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कार दो बैटरी विकल्पों के साथ आती है. एंट्री लेवल यानी बेस वेरिएंट में 53kWh और हायर वर्जन में 77kWh क्षमता का बैटरी पैक है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

बेस मॉडल में सिंगल मोटर और रियर व्हील ड्राइव (RWD) सेटअप दिया गया है, जबकि लांग वर्जन में डुअल मोटर और ऑल व्हील ड्राइव का सेटअप मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

इसका डुअल मोटर 320hp की पावर और 605Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, वहीं रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट 228hp की पावर और 350Nm का टॉर्क देता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Ioniq 6 का 53kWh की क्षमता का वर्जन सिंगल चार्ज में 429 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं बड़ा पैक (77.4kWh) दो वेरिएंट में आता है, रियल व्हील ड्राइव वेरिएंट 614 किलोमीटर और ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट 583 किलोमीटर तक का रेंज देने में सक्षम है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

हालांकि अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है, भारतीय बाजार में कंपनी किस बैटरी पैक वेरिएंट को पेश करेगी.

Pic Credit: urf7i/instagram