पानी गर्म करने वाली रॉड करते हैं इस्तेमाल तो बरतें ये सावधानियां, नहीं तो लगेगा झटका

29 Nov 2023

सर्दियों के मौसम में पानी गर्म करने के लिए इमर्शन रॉड को सावधानी से यूज करना बेहद जरूरी है, जरा सी भी लापरवाही आपकी जान ले सकती है.

Immersion Rod Tips

कई बार रॉड का इस्तेमाल करते वक्त छोटी-छोटी चीजों पर ध्यान नहीं देते, जो हमें भारी पड़ जाती हैं. आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान रखें.

इमर्शन रॉड ऑटोमैटिक नहीं होती हैं, इसलिए हमेशा इसे बंद करने का ध्यान रखें. इस्तेमाल करने बाद स्विच ऑफ करें फिर रॉड निकालकर सुरक्षित जगह रख दें.

पानी की रॉड का प्लग लगाने के पहले यह जरूर चेक कर लें कि स्विच बंद है या नहीं. स्विच खुला होगा तो आपको करेंट लग सकता है.

वाटर हीटर रॉड को बंद करके कम से कम 10 सेकेंड तक पानी में ही छोड़ने के बाद ही हटाएं. इससे रॉड खराब नहीं होती.

रॉड लगाते वक्त पैरों में चप्पल पहन कर रखें और ध्यान रहे आपके हाथ या पैर गीले नहीं होने चाहिए.

स्टील या लोहे जैसे धातु से बने बर्तन में रॉड से पानी गर्म ना करें. बिजली के गुड कंडक्टर की वजह से बर्तन या बाल्टी करेंट पकड़ सकती है.

ध्यान रखें कि रॉड पानी में अच्छी तरह डूबी हुई हो. कोशिश करें कि गारंटी के साथ किसी अच्छी कंपनी की रॉड ही खरीदें.

Pictures Credit: Getty Images